Gautam Gambhir wants Rohit Sharma to lead Team India in T20I Format| वनइंडिया हिंदी

2020-11-11 30

Former India opener Gautam Gambhir has said Rohit Sharma deserves India captaincy in white-ball cricket, saying it will be Team India's loss if the Mumbai Indians captain doesn't lead the senior national team in the near future. Gambhir clarified that Virat Kohli is not a poor captain but Rohit's achievements in the IPL make him stand out as a captain. Rohit Sharma won his 6th IPL title and 5th as captain on Tuesday in Dubai as Mumbai Indians outclassed Delhi Capitals in the IPL 2020 final.

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है. रोहित शर्मा को कप्तान बनाने की उन्होंने सिफारिश की है. और साथ ही कहा है कि ये टीम इंडिया की बदकिस्मती है कि रोहित शर्मा को कप्तानी अब तक दी नहीं गयी है. साफतौर पर इससे पता चलता है कि गंभीर रोहित शर्मा को टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए देखना चाहते हैं. गौरतलब है कि रोहित शर्मा की अगुवाई में पांचवीं बार मुंबई इंडियंस ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. पूर्व भारतीय ओपनर गंभीर ने एक अंग्रेजी वेबसाइट से बात करते हुए कहा, देखिए अगर रोहित शर्मा हिन्दुस्तान के कप्तान नहीं बने तो यह हिन्दुस्तान का दुर्भाग्य है.

#RohitSharma #GautamGambhir #TeamIndia

Videos similaires